कार्यशाला में विभिन्न खेल विधाओं की तकनीकी जानकारी साझा की - जिला खेल पदाधिकारी

 


बेतिया, 03 जून। जिला खेल कार्यालय द्वारा शनिवार को खेल भवन में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के तहत बेतिया, मझौलिया और बैरिया ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न खेल विधाओं की तकनीकी जानकारी साझा करते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने शिक्षकों को प्रतियोगिता की तैयारी एवं जजमेंट के दौरान सावधान रहने की सलाह दी। योगासन स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जिले की प्रतिभाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराने, उन्हें उनका उचित स्थान दिलाने को लेकर विशेष सत्र का आयोजन किया गया कार्यशाला में विभिन्न खेल विधाओं की  कार्यशाला में विभिन्न खेल विधाओं की । इस सत्र को प. चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार व सचिव पवन कुमार ने संबोधित किया एवं विभिन्न तकनीकी जानकारी साझा की। मौके पर उपस्थित बेतिया के योग खिलाड़ी रितेश कुमार के 06 जून से दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में चयन पर अधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दीं। विदित हो कि हाल में मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रितेश ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इनके इस चयन पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्याध्यक्ष अजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुमार शशिभूषण व इंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सच्चिदानंद ठाकुर, कुंदन शांडिल्य, इमरान कुरैशी, खेल कार्यालय सहायक अमरेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक निकेत कुमार, गीता कुमारी, शमीम आरा, चंदन कुमार सोनकर, चंद्रप्रकाश यादव, मो. मुशीर आदि ने बधाई प्रेषित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ