(शहाबुद्वीनअहमद)
बेतिया, 08 जून। टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों ने भाजपा महिला विधायक,रश्मि वर्मा पर रंगदारी मांगने काआरोप लगाया है,टीपी वर्मा कॉलेज प्रशासन और विधायकआमने सामनेआ गए हैं, दोनों ने एक दूसरे परआरोप प्रत्यारोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। एक तरफ टीपी वर्मा कॉलेज के कर्मियों में विधायक पर कॉलेज में चल रहे परीक्षा में हस्तक्षेप काआरोप लगाते हुए कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने शिकारपुर थाने में घेराव करते हुए आवेदन दिया है,वहीं विधायक, रश्मि वर्मा ने भी फोन पर पुलिस से शिकायत की है। इधर कॉलेज प्रशासन का कहना है कि स्थानीय विधायक,कॉलेज में बी एड का मूल्यांकन की परीक्षा चल रही थी, इसी बीच विधायक रश्मि वर्मा प्राचार्य के अनुपस्थिति में उनके कक्ष में घुस गई,कॉलेज के कर्मियों के साथ गलत व्यवहार करने लगी,साथ ही धमकी दी कि सभी की नौकरी खा जाएंगे,साथ हीअपने प्रतिनिधि के माध्यम से विधायक ने रंगदारी की मांग भी की। विगत वर्ष भी इनके द्वारा कई बार रंगदारी की मांग की गई थी,जिसके कारण कॉलेज के सभी शिक्षक,कर्मी परेशान रहते थे। दूसरी और विधायक का कहना है कि कॉलेज की परीक्षा में छात्र-छात्राओं से ₹2000 वसूल किया जा रहा था,इसी की शिकायत मिलने पर मैं कॉलेज में इसकी पुष्टि हेतु गई थी,तभी सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मी बिफर गए,साथ ही थाने में जाकर घेराव करके मेरे विरुद्धआवेदन दिया है।
इस घटना के संबंध में,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाअध्यक्ष, नवनीत कुमार ने संवाददाता को बताया कि कॉलेज कर्मियों के द्वाराआवेदन प्राप्त हुआ है,पुलिस जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ