धूमधाम से मनाया गया आधार संस्था का स्थापना दिवस

 


बेतिया, 05 जून।  धूमधाम से मनाया गया एसोसिएशन फॉर अवेयरनेस डेवलपमेंट एंड ह्यूमन राइट्स  आधार संस्था का स्थापना दिवस मझौलिया प्रखंड के अहवर  कुड़िया पंचायत के ग्राम मौजे टोला में दिनांक 4 जून 2023 को 33 वां स्थापना दिवस मनाया गया। "आधार" संस्था ,शिक्षा , स्वास्थ्य, मानवाधिकार, पर्यावरण एवं अंधविश्वास पर जागरूकता एवं सामाजिक चेतना का कार्य करती आ रही है। वर्ष 1990 से। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रीता यादव फूड एवं निट्रेशन पदाधिकारी, माधवपुर कृषि अनुसंधान केंद्र जिला पश्चिम चंपारण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।                               मुख्य अतिथि रीता यादव के द्वारा कहां गया कि संस्था की परिकल्पना शिक्षा ही जीवन है, संगठन ही शक्ति है ,स्वास्थय ही संपत्ति है ।यही जीवन का आधार है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा अंधविश्वास पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गय।  साथ ही चमत्कार का भंडाफोड़ पर मुस्ताक इंसान लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के द्वारा वैज्ञानिक चमत्कार एवं चिंतन पर जादू मैजिक का मंचन किया गया । इसी कार्यक्रम में राज नंदनी कुमारी ,गोल्डी कुमारी अमवा माझार हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के करने पर उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही करुणा कुमारी वर्ग 4, उम्र 10 वर्ष साउथ एशिया चैंपियन एवं राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर "आधार" संस्था के द्वारा आधार संस्था के नंदलाल निदेशक द्वारा बच्ची को सम्मानित किया गया।                    सुप्रिया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीत गाने पर दीक्षा कुमारी, पलक कुमारी एवं  निशा कुमारी को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सम्मानित व्यक्ति भूतपूर्व मुखिया मुकेश , गोकुल प्रसाद यादव रिटायर्ड शिक्षक, सतनारायण प्रसाद, बाबूलाल चौरसिया मुखिया पति शांति देवी ,सुशीला भारती डॉक्टर बसंत हरे कृष्ण शिक्षक, आत्मा पटेल ,डॉ अशोक ,आलमगीर सामाजिक कार्यकर्ता ,अधिवक्ता राजीव रंजन झा जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गिरफ्तारी होने पर आपके क्या कानूनी अधिकार है ।इस पर प्रकाश डाला संस्था के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के बीच में पर्यावरण सुरक्षा के अवसर पर फलदार वृक्ष का वितरण किया गया ।साथ ही संस्था परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा कटहल एवं आम के पेड़ का रोपण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार शिक्षक गणेश उच्च विद्यालय चनपटिया के द्वारा किया गया ।उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बसंत के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ