नौतन/ 16जून,(पी कुमार) केन्द्र सरकार की गलत नीतियों व बढ़ती भ्रष्टाचार, महंगाई व बोरोजगारी को लेकर गुरूवार को महागठबंधन के घटक दलों द्वारा स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डाक्टर अब्दुल लैस की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना आयोजन किया गया हैं ।धरना का संचालन राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कलामुदीन ने किया। धरना में ग्रामीणों के जुटाव व व्यवस्था के लिए जदयू अध्यक्ष अरूण कुशवाहा व राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव का कार्य सराहनीय रहा। धरना को पुर्व विधान सभा प्रत्याशी शेख कामरान,भाकपा के प्रकाश वर्मा, मुन्ना शुक्ला,शिवजी राय,राजन दत द्विवेदी, राजेन्द्र राम,नारद पांडेय, हृदयानंद सिंह,जीप सदस्य मनोज कुशवाह,असद राजा,रामरतन चौधरी,संतोष कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र चौधरी, राधाकृष्णन प्रसाद,आदि ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों को आमजन के भविष्य लिए घातक बताया।साथ ही किसानों के ऋण माफी व उनके अनाजों की कीमत बढ़ाने तथा गरीब व असहायों को आवास व खाद्यान्न तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित अन्य मांगों का मांग किया।धरना में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ