बेतिया मे महागठबंधन का एक दिवसीय धरना संपन्न।

 


बेतिया, 15 जून।  बेतिया मे गुरुवार को महागठबंधन की ओर से महाधरना दिया किया गया। इस धरना में आय हुए सभी नेताओं ने केंद्र सरकार को झूठ और अफवाह की खेती का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल के भाजपा के नारे को खारिज करते हुए बर्बादी और लुट का साल बताया। मोदी राज में महंगाई चरम पर पहुंच गई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार का बोलबाला है। संवैधानिक संसाधनों को नष्ट करने तथा जाति आधारित जनगणना में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया। धरना में बैठे भाकपा माले के नेता रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल कर देगें। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि केंद्र सरकार नया-नया शिक्षा नीति ला कर शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और जो गरीबों का मुफ्त अनाज दिया जा रहा है उसमें भी कटौती कर गरीबों को सिर्फ बेवकूफ बनाने का काम केंद्र सरकार कर रही है इसके लिए महागठबंधन चुप नहीं बैठेगा, गरीबों के हक की लड़ाई के लिए महागठबंधन अपनी लड़ाई को हमेशा जारी रखेगा। इस धरना के अध्यक्षता जदयू नेता विजय राउत ने कि। धरना में शामिल जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल झा, विजय राउत, शंभु गुप्ता, भगत पटेल, सहमत अली, कृष्णा पटेल, कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष भारत भुषण दुबे, उमेश पटेल, राजद नेता अमर यादव, प्रभु यादव, अमजद खान, भाकपा के जिला सचिन ओम प्रकाश क्रांति, जफर ईमाम व अन्य महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ