नौतन (पी कुमार)। भाजपा सरकार की नौ साल की तबाही और बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन घटक दलों की संयुक्त धरना आगामी पंद्रह जून को सूबे के सभी प्रखंडों पर आयोजित की जायेगी। इसको लेकर रविवार को सभी घटक दलों के सक्रिय नेताओं की बैठक तिलंगही मठ के पास बैरिया प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन राजद नेता प्रभु यादव ने किया। महागठबंधन घटक में कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख कमरान, राजद के जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, जिला महासचिव अमर यादव, शत्रुध्न गुप्ता,भाकपा माले के सुनील कुमार राव, सुरेन्द्र चौधरी, नवीन कुमार, जदयू के राधाकृष्ण प्रसाद, दयानंद कुशवाहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुशवाहा, बृजेश पटेल, संजित पटेल, म नौसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अबुलैश हसन, सुजीत कुमार सिंह, प्यारे लाल पटेल, म कलाम,आदि ने धरना को सफल बनाने के लिए अपना अपना विचार रखा।राजद के जिला महासचिव अमर यादव और राजद के जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी व शेख कामरान ने कहा कि भाजपा के काले कारनामे को धरना के माध्यम से आम जनता को अवगत कराया जाएगा।कहा कि अब साप्रदायिकता और उन्माद फैलाने वाली भाजपा को देश और राज्य से सफाया करना होगा।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। मौके पर रामजी यादव, बैरिया के उप प्रमुख शिवरतन यादव, जदयू के शंभुनाथ कुशवाहा, राम अयोध्या पासवान, नेकमहमद अंसारी, केदार चौधरी, राजेन्द्र राम, राजदेव चौधरी, प्रकाश वर्मा आदि ने अपने अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ