पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए स्वच्छता जरूरी - मुखिया

 



नौतन, 10 जून (पी कुमार)।  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए गांवों व अपने अपने घरों की  साफ सफाई बहुत जरूरी है। यह बातें गहिरी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अनुपलाल यादव ने शनिवार को स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के बिच कहीं।बताया कि आज तरह तरह के  बिमारियों का जड़ गन्दगी है।अगर सभी लोग जागरूक होकर अपने आस पास साफ सफाई रखें तो सभी बिमारियों का सफाया जड़ से हो जाएगा। प्रखंड समन्वयक श्याम किशोर मिश्रा ने वार्ड सदस्यों व स्वच्छता कर्मियों को जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि 

 पंचायत को पुर्ण रूप से स्वच्छ बनाने  से ही विकास संभव है।इस कार्य में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को  अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर साफ सफाई पर ध्यान देना होगा। कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने के लिए हर घर से कचड़ा उठाव व प्रबंधन जरूरी है।स्वच्छता से ही   गांवों का सही  विकास हो सकता है।तथा गांव के लोगों को  बिमारियों से बचाया जा सकता है।इस बीच ई रिक्सा को हरी झंडी दिखाकर गांवों के ओर रवाना किया गया। मौके  पर प्रखंड समन्वयक श्याम किशोर मिश्रा, मुखिया अनुपलाल यादव, पंचायत सचिव भनु यादव, पर्यवेक्षक नितेश कुमार,आवास सहायता संजय शर्मा,राजू कुमार, लालू कुमार, वार्ड सदस्य,राजा बाबु,ऱंजीत कुमार, सुनील सिंह, जितेन्द्र साह, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ