बेतिया,20 मई। बेतिया स्थित एक होटल के सभागार में भारत की अग्रणी होमियोपैथिक कंपनी डा विलिमर श्वावे के द्वारा डौक्टर्स मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख होमियोपैथिक चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ संजय कुमार , डॉ पद्म भानु सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ घनश्याम, डॉ ओमप्रकाश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं महात्मा हैनीमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।सभा को डॉ पद्म भानु सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ ओमप्रकाश कुमार, डॉ विपिन कुमार, डॉ वसंत कुमार शर्मा, डॉ आम्रपाली, डॉ नीतू पाल, डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद द्वारा संबोधित किया गया जिसमें इस तरह के आयोजन को लगातार कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के रीजनल मैनेजर आयुष कुमार एवं एरिया मैनेजर निशांत नीरज से कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित चिकित्सकों को दीं।इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों में धीरज शर्मा, विक्की, राहुल कुमार की उपस्थिति रही।प० चम्पारण में श्वावे इंडिया के डीलर शर्मा होमियो एजेंसी की तरफ से डॉ संतोष कुमार शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कंपनी के तरफ से सभी चिकित्सकों को उपहार उपलब्ध कराई गई।
0 टिप्पणियाँ