बेतिया,21 मई। बिहार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत प्रकृति की गोद में अवस्थित प्रसिद्ध वाल्मीकिनगर पहुँचे।
वाल्मीकिनगर अवस्थित वन विभाग के सभागार में महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में माननीय पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बगहा-01, बगहा-02 तथा रामनगर प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य ने पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।
महामहिम राज्यपाल ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत है। आप सभी लोगों से जुड़े हुए हैं। लोगों की समस्याओं को जानते होंगे। लोगों की आपसे कुछ अपेक्षाएं होंगी। इन अपेक्षाओं की पूर्ति करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वारा उठाये गए विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आपने इस सभागार में जो भी मुद्दे उठाए हैं, उसको सरकार के समक्ष पहुंचाया जाएगा और समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। महर्षि वाल्मीकि की भूमि मेरा बहुत ही अच्छे तरीके से स्वागत किया गया है, इसके लिए धन्यवाद। मैं आप सभी का राजभवन में स्वागत करने का इच्छुक हूँ।
पंचायत राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक के उपरांत महामहिम राज्यपाल बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के ठाड़ी गाँव पहुँचे। यहाँ जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गए कुँआ, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालयों, नल-जल योजना आदि का अवलोकन किए। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामीणों से बातचीत किए।
ठाड़ी गाँव में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों तथा लाभार्थियों द्वारा दिये गए।फीडबैक को लेकर महामहिम राज्यपाल काफी संतुष्ट दिखे तथा संतोष प्रकट किया गया। लाभुकों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा ससमय योग्य व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीरता से सुना जाता है और निराकरण किया जाता है।
महामहिम राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि ठाड़ी गाँव बहुत अच्छा है। इसी तरह इस गाँव को साफ-सुथरा रखें। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाए-लिखाए, सरकार मदद कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपके समक्ष जो भी समस्याएं हो, उससे स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं। स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित गति से उसका समाधान कराया जाएगा।
तदुपरांत महामहिम राज्यपाल ठाड़ी गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-132 पहुँचे। यहाँ गोद भराई रश्म में शामिल हुए। सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से केंद्र पर बच्चों और महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएँ उन्हें ससमय मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय।
इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठाड़ी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल शरीक हुए। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।
तदुपरांत महामहिम राज्यपाल द्वारा गंडक बराज का जायजा लिए और बाढ़ नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु, आयुक्त, तिरहुत कमिश्नरी, गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, जयंतकांत, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बगहा, अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ