अंबेडकर जयंती:- शिक्षित समाज होगा तो देश की होगी उन्नति - साहेब

 




नौतन.14 अप्रैल।  परिवार समाज और देश को विकसित बनाने के लिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है। यह बातें शुक्रवार को एम एल सी प्रतिनिधि सह राजद प्रखंड अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने   जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों के संयुक्त रूप से आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नौतन आई बी में  कहीं।कार्यक्रम का संचालन जदयू जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने किया। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता इंद्रजीत यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को बहुत कुछ दिया है।हमें बस उनका अनुसरण कर चलना होगा तभी समाज व देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होगा‌।मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुपलाल यादव ने अंबेडकर के  जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को शिक्षित बनाने का संकल्प दिलाया।तथा अंबेडकर जी पद चिन्हों पर चलने की बात कही। कार्यक्रम को शिकारी यादव, गुड्डू यादव रामश्रतरी यादव यादोलाल बैठा, आदि ने भी संबोधित किया।मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ