बेतिया, 09 अप्रैल। होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुएल हैनीमैन की 268 वीं जयंती के अवसर पर और्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी, बेतिया के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार की सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रेडक्रास भवन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।इसकी जानकारी देते हुए आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम ने बताया कि नगर के पुराना बस स्टैंड स्तिथ रेडक्रॉस भवन में लगने वाले मुफ्त चिकित्सा शिविर में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार और भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सचिव जगमोहन कुमार के मार्गदर्शन में डॉ कामेश्वर कुमार,डॉ संतोष कुमार,डॉ मो.परवेज,डॉ पी के मिश्रा,डॉ सत्येन्द्र कुमार सहित दर्जनों चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ