वाल्मीकिनगर, 22 अप्रैल l भारत नेपाल सीमा पर ईद उल फितर के मौके पर अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा चलंत दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार की लोकप्रिय भजन गायिका नीतू कश्यप, गायक पप्पू बिहारी एवं संस्था के एमडी संगीत आनंद ने अस्पताल कालोनी मेन रोड
वाल्मीकि नगर से भोजन मंत्र उच्चारण के साथ किया। इस कार्यक्रम के तहत जलापूर्ति प्रतिष्ठान, छाता चौक, हवाई अड्डा ,गोल चौक, एससी एसटी कल्याण भवन, टीना शेड कॉलोनी, टंकी बाजार, यात्री प्रतीक्षालय टंकी बाजार, यात्री प्रतीक्षालय गोल चौक, हवाई अड्डा, चंदेश्वर महा शिव मंदिर आदि क्षेत्रों में भटकने वाले दर्जनों दिव्यांग जनों को भोजन दिया गया । भोजन परोसते हुए मुख्य अतिथि भजन गायिका नीतू कश्यप ने कहा कि बहुत दिनों से मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं अपने हाथों से लावारिस दिव्यांग और जरूरतमंदों को भोजन कराऊं। आज मेरा यह सपना साकार हो सका है। संस्था द्वारा नियमित रूप से दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज का कार्य 14 नवंबर 2012 से चल रहा है। नियमित रूप से खाना खाने वाले और नए दिव्यांग जनों को भोजन परोसकर मुझे बेहद संतुष्टि मिली है। आज मुझे कई वर्षों के इंतजार के पश्चात यह पुनीत कार्य करने का सौभाग्य मिला है। आज लगता है मैंने जीवन का सब सुख पा लिया है। मैं संस्था को सहयोग प्रदान करके संबल बनना चाहती है। ताकि स्वरांजलि सेवा संस्थान का यह सामाजिक कार्य कभी बंद ना हो। भोजपुरीl भजन गायक पप्पू बिहारी ने कहा कि काफी खुशी हो रही है कि जिसका दुनिया में कोई नहीं है उसे स्वरांजलि सेवा संस्थानद द्वारा भोजन कराया जाता है। संस्था के संस्थापक डी. आनंद ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवंबर 2012 से किया था। विगत 11 वर्षों से नियमित रूप से संस्था द्वारा ऐसे दिव्यांग जनों को ढूंढ ढूंढ कर घूम घूम कर ( जो विभिन्न चौक चौराहों पर भटकते हैं,) उन्हें भोजन दिया जाता है। संस्था के एमडी समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि लगभग 11 वर्षों में दर्जनों भूले भटके दिव्यांग जनों को उनके परिजनों से मिलाने का सुखद अवसर भी हमें प्राप्त हुआ है। इससे बड़ा कोई भी धर्म नहीं है। आसपास के इलाकों में दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज की चर्चा होती रहती है। इस मौके पर संस्था के सचिव अखिलानंद, सविता देवी, भजन गायिका नीतू कश्यप, भजन गायक पप्पू बिहारी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था को सहयोग प्रदान करने हेतु कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी उर्फ अंजलि आनंद, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, संरक्षक डॉक्टर के एम राव गोरखपुर, अश्वमेध पीठाधीश्वर उपेंद्र पाराशर जी महाराज,माननीय विधायक विनय बिहारी, डॉक्टर कृष्ण मोहन राय डॉ राजू प्रसाद, डॉ लक्ष्मण कुमार जायसवाल, विद्यासागर राणा, नवरत्न प्रसाद, एवम् नई दिल्ली के निर्माता राजेश गुप्ता आदि लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस तरह का मानवीय संवेदना युक्त कार्य देखकर आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना है स्वरांजलि सेवा संस्थान। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चौक चौराहों पर भटकने वाले ऐसे दिव्यांग और जरूरतमंदों का सहारा बने हैं संगीत आनंद, जिनके चलते हर दिन सुबह शाम लावारिस दिव्यांग और जरूरतमंद बेसहारों को गरमा गरम ताजा भोजन मिल जाता है। संस्था के कार्यकर्ताओं और सदस्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। सचमुच वाल्मीकि नगर में इस कार्य को देखकर लगता है इंसानियत और मानवता अभी भी जिंदा है। इस कार्यक्रम द्वारा गंगा जमुनी तहजीब और सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ