बेतिया,05 अप्रैल। एकलव्य राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन हेतु प्रशिक्षुओं की सूची जारी ।मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र राजकीयकृत राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्नाटांड़ पश्चिम चंपारण में फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केंद्र संचालित है।विवेच्य प्रशिक्षण केंद्र में स्वीकृत बालक प्रतिभागियों की संख्या 24 जिसमें रिक्त प्रशिक्षुओं का नामांकन हेतु ट्रायल के आधार पर विज्ञापन निकालकर दिनांक 3 अप्रैल 2023 को राजकीयकृत उच्च विद्यालय हर्नाटांड़ के कीड़ा मैदान में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिले से करीब 50 फुटबॉल बालक प्रशिक्षुओं की सहभागिता रही। उपस्थित सभी बालक प्रशिक्षुओं को बैटरी टेस्ट तथा स्किल टेस्ट से गुजरना पड़ा। तकनीकी पदाधिकारी ने बैटरी टेस्ट तथा स्किल टेस्ट के अंक के आधार पर मेघा क्रम में रिक्त बारह बालक फुटबॉल प्रशिक्षुओ की मेघा सूची जारी कर दी जो निम्नवत है-रितेश कुमार कैमूर ,सुधीर कुमार वैशाली ,हेमंत कुमार, अमित कुमार, विशाल पटवारी पश्चिम चंपारण ,आयुष रंजन जहानाबाद, गणेश कुमार ,हरेंद्र कुमार पश्चिम चंपारण ,प्रेम कुमार जहानाबाद ,सूरज कुमार ,चितरंजन कुमार पश्चिम चंपारण तथा कन्हैया कुमार वैशाली का चयन किया गया है। शत्रुघ्न सिंह फुटबॉल प्रशिक्षक भागलपुर, फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक, वकार उल इस्लाम संयुक्त सचिव जिला फुटबॉल संघ बेतिया, मोहन प्रसाद संरक्षक जिला फुटबॉल संघ बेतिया, श्याम कुमार फुटबॉल प्रशिक्षक एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हर्नाटांड़, प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक राजकीयकृत राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हर्नाटांड़ तथा संतोष कुमार शारीरिक शिक्षक आदि तकनीकी पदाधिकारी के देखरेख में पूरी पारदर्शिता के साथ चयन किया गया है ।सभी चयनित प्रशिक्षुओं को नामांकन हेतु जिलाधिकारी -सह- अध्यक्ष एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र पश्चिम चंपारण के माध्यम से संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी को नामांकन हेतु कृत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। सभी प्रशिक्षुओं को पौष्टिक आहार, पठन-पाठन की सुविधा , प्रशिक्षण व प्रतियोगिता की सुविधा ,खेल किड्स व खेल उपकरण सुविधा, आवासीय सुविधा ,अच्छी कोचिंग सुविधा आदि विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्रशिक्षुओं को नामांकन के समय स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, चिकित्सा प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र तथा अभिभावक की सहमति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। नामांकित सभी प्रशिक्षुओं को छात्रावास में रहना अनिवार्य होगा। प्रत्येक तीन माह पर विभाग के द्वारा खिलाड़ियों के स्तर, उपलब्धियों की जांच की जाएगी। असंतोषप्रद स्थिति में संबंधित खिलाड़ी को केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ