साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध सड़क पर उतरेगें महागठबंधन के कार्यकर्ता - शेख कमरान

 


14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन जिले में होगा प्रदर्शन।

 

नौतन,04 अप्रैल।  देश में साम्प्रदायिकता की विष घोलने वाली भाजपा सरकार के विरुद्ध महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर आंदोलन तेज करेंगे। राहुल गांधी पर हुए झूठे मुकदमें और लोक सभा की सदस्यता रद्द करने के विरुद्ध आगामी अंबेडकर जयंती चौदह अप्रैल को सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।साथ ही जिले के सांसद, विधायकों से इस्तीफा मांगने के लिए आंदोलन किया जाएगा। यह बातें सोमवार को नौतन विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व जिला अध्यक्ष शेख कमरान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। शेख कमरान ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोडों अभियान की शुरुआत की तो भाजपा को नागवार लगने लगा। केन्द्र सरकार ने एक साजिश के तहत राहुल गांधी पर झूठे मुकदमें दायर कर लोक सभा की सदस्यता भी रद्द करा दिया। देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर  जेल भरो अभियान की शुरू करेगी।प्रेस वार्ता के दौरान कमरान ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम है। किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। गरीब महंगाई की मार झेलने को विवश हैं।साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध सड़क पर उतरेगें महागठबंधन के कार्यकर्ता, कमरान।


14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन जिले में होगा प्रदर्शन :- 

देश में साम्प्रदायिकता की विष घोलने वाली भाजपा सरकार के विरुद्ध महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर आंदोलन तेज करेंगे। राहुल गांधी पर हुए झूठे मुकदमें और लोक सभा की सदस्यता रद्द करने के विरुद्ध आगामी अंबेडकर जयंती चौदह अप्रैल को सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतर केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।साथ ही जिले के सांसद, विधायकों से इस्तीफा मांगने के लिए आंदोलन किया जाएगा। यह बातें सोमवार को नौतन विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व जिला अध्यक्ष शेख कमरान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। शेख कमरान ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोडों अभियान की शुरुआत की तो भाजपा को नागवार लगने लगा। केन्द्र सरकार ने एक साजिश के तहत राहुल गांधी पर झूठे मुकदमें दायर कर लोक सभा की सदस्यता भी रद्द करा दिया। देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर जेल भरो अभियान की शुरू करेगी।प्रेस वार्ता के दौरान कमरान ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम है। किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। गरीब महंगाई की मार झेलने को विवश हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ