चीनी मिलों की मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय जन कन्वेंशन




 बेतिया 16 अप्रैल। बिहार राज्य गन्ना उत्पादक किसान महासभा, पश्चिम चम्पारण के तत्वावधान में 'केंद्र व राज्य सरकारों की उदासीनता और चीनी मिलों की मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय "गन्ना उत्पादक किसान जन कन्वेंशन" का आयोजन "महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह केन्द्रीय पुस्तकालय, बेतिया, पश्चिम चम्पारण के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय यादव ने की तथा मंच का संचालन सुनील कुमार राव ने किया। बतौर मुख्य वक्ता विधायक, सिकटा-मैनाटांड़ विधानसभा क्षेत्र,कामरेड विरेन्द्र गुप्ता मौके मौजूद रहें। कार्यक्रम में जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों गन्ना उत्पादक किसान अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए शामिल हुए।अपने-अपने वक्तव्यों में वक्ताओं ने मुख्य तौर पर गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद और प्रभेद के नाम पर गन्ने की छंटनी की साजिश की रोक पर केंद्रित रही।वहीं अपने वक्तव्य में मुख्य वक्ता के रूप में माननीय विधायक भाई विरेन्द्र गुप्ता ने चम्पारण के गन्ना किसानों की तकलीफों और उनके स्थाई निराकरण के लिए संगठित रुप से आन्दोलनरत रहने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी व किसानों के हितों की अनदेखी कर पूंजीपतियों की रहनुमाई करने वाली है। केन्द्र की भाजपा सरकार 2024 का चुनाव हर हाल में जितने के लिए समाज में नफरत का माहौल बना कर दंगे करवाने का षडयंत्र कर रही है। सरकार में बैठे हुए लोग नहीं चाहते कि किसान मजदूरों की एकता बने। हमें हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, हिन्दुस्तान पाकिस्तान, मंडल कमंडल, अगड़ी पिछड़ी जैसी भटकाने वाली बातों से ऊपर उठकर किसानों मजदूरों को सशक्त रुप से संगठित कर लगातार आन्दोलन चलाने की आवश्यकता है। मौके पर इंद्रदेव कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि, विरेन्द्र कुशवाहा, मोतीलाल कुशवाहा, कामिल मियां, महातम मियां, नवलकिशोर साह वगैरह मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ