बेतिया मे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी द्वारा नए अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह।

 


बेतिया,17 अप्रैल।  बेतिया हजारीमल्ल धर्मशाला में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,शाखा बेतिया द्वारा नए अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। नए सत्र के लिए प्रेम सोमानी को निर्विरोध अध्यक्ष पद निर्वाचित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने निर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। श्रीमती सिकारिया ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सम्मेलन परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं। पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ जी झुनझुनवाला ने अपने कार्यकाल में सम्मेलन द्वारा किए गए अभूतपूर्व सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए रवि गोयनका को कर्मवीर सम्मान,प्रेम सोमानी को सर्वश्रेष्ठ संयोजक,रोहित सिकारिया को राजनैतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु,संजय जैन को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष,सुभाष रूंगटा को सर्वश्रेष्ठ सचिव,डॉ मोहन लाल झुनझुनवाला को वरिष्ठ सदस्य,विनोद सर्राफ को सामाजिक विकास हेतु,प्रदीप केसान,अशोक अग्रवाल,वैभव अग्रवाल को विशिष्ट कार्य हेतु,सुरेश सिंघानिया को गौ सेवा हेतु,मुक्ति धाम जीर्णोद्धार समिति,मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच को अपने अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रमंडलीय मंत्री रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी समाज व्यापार तो करता ही है साथ ही सेवा कार्य में सदैव तत्पर रहता है। सम्मेलन का उद्देश्य समाज के संगठन को मजबूत करना है एवं समाज से कटे लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करना है। मारवाड़ी सम्मेलन की बेतिया शाखा को अपने विशिष्ट एवं कल्याणकारी कार्यों के कारण  प्रांत द्वारा लगातार दो सत्रों से विशिष्ट शाखा का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष एवं सर्वश्रेष्ठ मंडलिय मंत्री का पुरस्कार भी बेतिया शाखा को प्राप्त हुआ। ग्यारह नए सदस्यों को भी आज नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेम सोमानी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वही स्वo जगदीश प्रसाद केसान तथा स्वo उमा शंकर झुनझुनवाला को मरणोपरांत समाज रत्न से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के पुरूषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवाओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन  स्वरुचि जीमनवार द्वारा राजस्थानी भोजन का आनंद लेते हुए किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ