हैनीमैन जयंती के अवसर पर 'नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर' का आयोजन, राहत सामग्री का वितरण

 


बेतिया, 10 अप्रैल।  जिला रेड क्रॉस, बेतिया एवं ऑर्गेनाइजेशन फाॅर होमियो मिशन, पश्चिम चम्पारण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में होमियोपैथी के जनक डॉ. सैमुएल हैनीमैन जयंती के अवसर पर सोमवार को रेड क्रॉस भवन, बेतिया में 'नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर' का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने फ्री परामर्श एवं दवाईयां प्राप्त की। मुख्य अतिथि सिकटा-मैनाटांड विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रेड क्रॉस जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, ओएचएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने हैनीमैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एमएलए श्री गुप्ता ने चिकित्सा जगत में हैनीमैन के योगदान पर प्रकाश डाला एवं उन्हें अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया। इस कैम्प में डॉ. जगरनाथ प्रसाद, डॉ. कामेश्वर कुमार प्रसाद, डॉ. प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. चंदन कु. शर्मा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अरविन्द कु. शर्मा, डॉ. इंद्रासन साह, डॉ. बद्रीनारायण, डॉ. म. परवेज, डॉ. संतोष कुमार, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य जगदेव प्रसाद, अरुण कु. बरनवाल, समीर खान, ट्रेनर इमरान कुरैशी, प्रगति कुमारी गुप्ता, कर्मी अजय राउत, मधुरेन्द्र चौबे आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


दूसरी तरफ रेड क्रॉस टीम द्वारा नौतन प्रखंड के खड्डा पतहरी में 05, सिकटा प्रखंड के लक्ष्मीपुर में 07 व बैशखवा में 02 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल, हाईजीन कीट आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया। सिकटा में विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार, दीपक सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। वहीं खड्डा में जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, आजीवन सदस्य सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार कुशवाहा, जगदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार, दीपक सिंह राजपूत, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, वार्ड प्रतिनिधि रत्नेश मंडल, निशांत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ