केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक में टीबी मरीजों एवं केयर गिवर की समस्याओं का हुआ निदान




बेतिया,27 मार्च। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में टीबी मरीजों एवं उनके देखभाल करने वालों के लिए आयोजित होने वाली केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई।बैठक में टीबी मरीज केयर गिवर,टीबी  चैंपियन,चिकित्सा पदाधिकारी,एसटीएस आदि उपस्थित रहें।बैठक में  सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो.फासिउलाह  ने कहा कि टीबी मरीजों को अपने भोजन  में पौष्टिक आहार जैसे हरी पतेदार सब्जियां, ब्रोकली, गाजर, टमाटर,शकरकंद आदि का सेवन करना चाहिए साथ ही अगर आपके  परिवार या आस पड़ोस में कोई भी टीबी के लक्षण वाले मरीज हों तो उन्हें तत्काल सरिसवा या मझौलिया सरकारी अस्पताल में आकर जांच कराने की सलाह दें।वही केएचपीटी के डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी के मरीज फोन ए फ्रेंड के तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर18005324600
पर कॉल करके दवा सेवन के दौरान होने वाली किसी भी समस्याओं का समाधान कर सकते है।एसटीएस जितेंद्र कुमार ने बताया कि निक्ष्य  पोषण योजना के तहत पांच सौ की राशि मरीज के खातें में भेजीं जाती है।।टीबी चैंपियन गुड्डी कुमारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि टीबी मरीज लगातार छह माह के दवा सेवन,पौष्टिक आहार और चिकित्सीय देखरेख में टीबी को हरा सकते है।बैठक के  दौरान नए मरीजों को नियमित दवा सेवन में सहयोग के लिए टीबी कैलेंडर भी दिया गया।बैठक में डीईओ निर्भय कुमार उपाध्याय,रोहित कुमार,लालबाबू चौबे आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ