प्रमंडल स्तरीय स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 मे पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ी लेंगें भाग।

  



 बेतिया, 15 मार्च।  प्रमंडल स्तरीय स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 हेतु पश्चिम चंपारण जिला के खिलाड़ी करेंगे शिरकत ।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में प्रमंडल स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रम 17 मार्च 2023 को एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर में एथलेटिक्स, खो- खो, कबड्डी तथा शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम मुजफ्फरपुर में फुटबॉल खेल विधा आयोजित की जाएगी। विवेच्य विधा एथलेटिक्स आयु वर्ग अंडर 12 में बारह बालक- बालिका ,आयु वर्ग अंडर-14 व अंडर-17 में पन्द्रह बालक -बालिका, खेल विधा कबड्डी व खो-खो आयु वर्ग केवल अंडर-17 में बारह बालक- बालिका तथा खेल विधा फुटबॉल आयु वर्ग अंडर-17 में सोलह बालक- बालिका  पश्चिमी चंपारण जिला से सहभागिता होनी है। सभी जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को मूल आधार कार्ड, विद्यालय पहचान पत्र , दो फोटो के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्देश दे दिया गया है । इस प्रतियोगिता में सभी विधा मिलाकर लगभग 164 खिलाड़ी तथा 8 टीम प्रबंधक सहित कुल 172 की संख्या में सहभागिता रहेगी। सभी विधा के टीम प्रबंधक सभी खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति ,उम्र प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज तीन प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी से  प्रतिहस्ताक्षरित करा कर शिरकत हेतु भेजा जा रहा है। यहां बताते चलें कि एथलेटिक्स विधा आयु वर्ग अंडर बारह में 60 मीटर दौड़ ,300 मीटर दौड़ ,लंबी कूद, लेदर डयूज बॉल तथा आयु वर्ग अंडर 14 में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद ,बाल थ्रो तथा आयु वर्ग अंडर 17 में लंबी कूद ,100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक इवेंट्स की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।सभी खिलाड़ी खेल किट्स के साथ ही साथ जिला के झंडा के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हमारे जिला के उदयीमान खिलाड़ी पूरी तन्मयता , फंडामेंटल स्किल के आधार पर विवेच्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का करेंगे ।सभी खिलाड़ी दिनांक 17 मार्च 2023 को सुबह 5:00 बजे बेतिया स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर के लिए कुच करेंगे। एथलेटिक्स विधा बालक वर्ग से मनोज कुमार सिंह शारीरिक शिक्षक परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखनाहा बाजार बैरिया ,श्रीमती प्रतिमा कुमारी शारीरिक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा मजार मझौलिया एथलेटिक्स बालिका वर्ग, प्रमोद कुमार शारीरिक शिक्षक नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल बेतिया खो-खो बालक वर्ग , प्रवीण कुमार प्रभारी शरीरिक शिक्षक राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या खो-खो बालिका वर्ग, मोहम्मद सद्दाम हुसैन शारीरिक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय छठवां भवानीपुर योगापट्टी कबड्डी बालक वर्ग, चंद्र प्रकाश यादव शारीरिक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरि पकड़ी मझौलिया कबड्डी बालिका वर्ग, फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना बाजार चनपटिया फुटबॉल बालक वर्ग एवं श्रीमती दिव्या कुमारी शारीरिक शिक्षिका  उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझरिया नरकटियागंज फुटबॉल बालिका वर्ग टीम प्रबंधक होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ