पश्चिम चम्पारण, 07 फरवरी। बिहार राज्य के पश्चिम चम्पारण जिला स्थित चनपटिया ब्लॉक के लाल टाकिज (सिनेमा हॉल) में आज जमकर अफरा-तफरी मची रही आप को बता दे कि हल के दिनों मे काफी विवाद के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म "पठान" को देखने आए एक युवक ने चाकू से चनपटिया स्थित लाल टाकिज सिनेमा हॉल का पर्दा फाड़ डाला। पर्दा फाड़ने के बाद युवक काफी तेजी से फरार हो गया ठोरी देर बाद हो हल्ला होने लगा।
स्थानीय पुलिस उक्त लड़का को पकड़ने की दवा कर रही है।
0 टिप्पणियाँ