पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक, दी कानून की जनकरी - बैरिया थानाध्यक्ष




बेतिया,23 फरवरी।  पुलिस सप्ताह दिवस पर मलाही बलुआ पंचायत के ग्राम कचहरी प्रांगण में SHO बैरिया प्रणय जायसवाल ने लोगों को कानूनी जानकारी दी उन्होंने कहा कि छोटे छोटे मामले स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के पहल पर समाप्त किया जाए CRPC के धारा के अनुसार आप भी किसी अपराधी को पकड़ सकते है परंतु आपको कानून हाथ मे नही लेना है आप स्थानीय थाना को खबर करे उन्होंने ने कहा की गस्ती दल को हर रूट मे भेजा जाता है आपको कोई समस्या है तो आप उन्हे बताये पोलिस से डरने की बात नही पोलिस के लोग भी आपके बीच के ही है मौके पर सरपंच संघ की अध्यक्ष रजिया तबस्सुम ने कहा कि शराबबंदी,बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसे कानून का पालन किया जाए शराब पीने से मनुष्य का नैतिक पतन होता है चेतना समाप्त हो जाती है जल जीवन हरयाली पर भी हम सभी को ध्यान देना होगा मुखिया संघ के अध्यक्ष इस्लाम गद्दी ने कहा कि आज पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस हमारे द्वार आइ है हम सभी अपनी बातों को रख सकते हैं तथा थानाध्यक्ष इसपर अपनी प्रतिक्रिया देगे पूर्व मुखिया असीत चौबे जी ने कहा हम सभी जागरूक हो और समाज के मुख्य धारा से जुड़े हम अपने आप को विकसित करे कुरितियों पर खुद अंकुश लगेगा मौके पर ASI पन्नालाल राम ने विधि व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किये मौके पर वार्ड सदस्य भुट्टी भगत,शिवाकांत बैठा, ओमप्रकाश शर्मा,अमरदीप जायसवाल, महेंद्र प्रसाद,अशोक मुखिया,साहेब मियां, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ