बेतिया, 10 फरवरी। बलिराम भवन से निकल कर बेतिया ईमली चौक पर पुतला दहन किया गया। एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने बताया कि केन्द्र सरकार की बजट पूर्णतः भारतीय संविधान की आत्मा भारत एक लोक कल्याणकारी राज्य है पर सीधा चोट है, शिक्षा स्वस्थ्य कल्याण, कृषि मनरेगा, मध्याह्न भोजन योजना के बजट में भारी कटौती कर सरकार ने कारपोरेट पक्षी चरित्र को उजागर कर दिया है, जिस देश में आज भी 29 प्रतिशत जनसंख्या गरीब रेखा के नीचे जीवन बसर कर रही हो, देश का 74 प्रतिशत सम्पत्ति 1 प्रतिशत लोगों के हाथों में केन्द्रित हो उस देश में किसानों के खाद बीज कृषि यंत्र पर सब्सिडी खत्म करना, कृषि के प्रति एक साजिश है वही मनरेगा जैसी ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार प्रदान करने वाली योजना के बजट में कटौती सरकार की काली सोच को उजागर करती है, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कल्याणकारी योजनाओं का बजट कम करना देश की बहुसंख्यक जनता की सुविधाओं को खत्म करने की साजिश को उजागर करता है
एटक इस बजट को मजदूर एवं किसान विरोधी करार देते हुए इस को आम जनता विरोधी देश विरोधी मानता है
सरकार यदि नहीं चेतती और इस बजट की कमी को दूर करने के लिए पूरक बजट प्रस्तुत नहीं करती तो एटक आक्रोश पूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होगा
मौके पर किसान नेता बब्लू दूबे, खेतमजदूर नेता सुबोध मुखिया, बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ के लालबाबु राम, निर्मला देवी, आशा संघ के दुखी राय, ध्रव शास्त्री, अंजारुल,गायत्री देवी, लक्की, रंजीता, कैलाश प्रसाद, कलावती, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ