Bihar :- बेतिया मे सत्याग्रह एक्स्प्रेस ट्रेन की कंपलिंग टूटने से चलती ट्रेन की बुगि दो हिस्सा मे बटा, यात्रियो मे मचा भागदर

 




बेतिया, 02 फरवरी।  पश्चिमी चंपारण जिला के मझवलिया रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह 9 बजे के करीब नई दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की 5 बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गई है। ये ट्रेन भारत नेपाल के सीमावर्ती स्टेशन रक्सौल से आंनद बिहार नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन है आप को बतादे कि इस चलती ट्रेन के बुगि जब अलग अलग दो हिस्सों में बंटने के बाद इस ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और रोने चिलाने की आवाजे आने लगी। ट्रेन की यह घटना बेतिया से महज 8 किलो मीटर की दूरी पर मोहदीपुर ग्राम स्टेशन मझवलिया के पास घाटी है l आज यहाँ एक बहुत बड़ी घटना घटते घटते बच गई है l

      इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेल टेक्लिकल टीम पहुँच कर मामले की जाँच की तो पता चला कि इस  ट्रेन की कंपलिंग टूटने के वजह से चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है। इस घटना को देखने के लिये लोगो की काफी भीड़ जमा होगई और इस्तिथि सुधरने के बाद फिर यह ट्रेन बेतिया होते हुए दिल्ली के लिये रवाना होगई l
   बता दे की इस हदशा से किसी प्रकार का नुकसान या छती नही पहुँचा है साथ ही सभी यात्री सुरक्षित है l इस ट्रेन के चालक ने काफी सूझ बुझ दिखाई है l







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ