कुमारबाग मे अर्जुन विक्रम साह मेमोरियल जिला फुटबॉल मैच का आयोजन

 



  कुमारबाग, 05 जनवरी।  अर्जुन विक्रम साह मेमोरियल जिला फुटबॉल मैच प्रतियोगिता जो कुमारबाग क्लब के द्वारा कुमारबाग स्टेडियम में संचालित हो रही है उस मैच मे आज मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा थे।        कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के सचिव राजेश रंजन द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया गया। उसके बाद सभी खिलाडियों का परिचय कराया गया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बेतिया भाजपा के मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने आज कहा कि खेल से शारिरिक तथा मानसिक विकास होता है उन्हे आशा और पूर्ण विश्वास है कि चंपारण की पावन धरती से और इस टुर्नामेंट के खिलाडी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करेंगें। प्रतियोगिता में मुख्य रुप से अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,सचिव राजेश रंजन,उपाध्यक्ष संजय सिंह,उमेश कुमार दूबे,मेडिकल आफिसर डा. देवेश चटर्जी, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार दुबे,रामबाबू कुमार सिंह,भाई चंद्रिका महतो सहित कई स्थानीय लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ