सेमीफाइनल में बेतिया के छः योग खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर योगप्रेमियों एवं खेलप्रेमियों का मान बढ़ाया है।




 पश्चिम चंपारण, 10 जनवरी। देश के महाराष्ट्र में आयोजित तीसरे सब-जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022-23 के सेमीफाइनल में बेतिया के छः योग खिलाडियों ने शानदार व उम्दा प्रदर्शन कर जिले के योगप्रेमियों एवं खेलप्रेमियों का मान बढ़ाया है। इन खिलाड़ियों के लौटने पर पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने उन्हें एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया, बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार एवं सचिव पवन कुमार ने बताया कि 18 सदस्यीय बिहार स्टेट टीम में केवल बेतिया के छः योग खिलाड़ी ओजस्वी राज, वैभवी गुप्ता, अनया कुमारी, अनन्या गुप्ता, गुलशन कुमार व अभिषेक कुमार थे। इन्होंने इस चैंपियनशिप में राज्य के साथ अपना और अपने जिले का परचम लहराया है। महज एक साल से बेतिया में सक्रिय व संचालित योग स्पोर्ट्स एकाडेमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे इन योग खिलाड़ियों ने बड़ा अवसर प्राप्त किया है। इन्होंने यह भी कहा कि योग को भारत सरकार द्वारा खेल के रूप में मान्यता मिलने के बाद इसकी उपयोगिता व महत्व ने और विस्तार हासिल किया है। खेल और कैरियर के लिए योग में अपार संभावनाएं हैं। इस जिले में भी प्रतिभा भरी पड़ी है। आवश्यकता है उसे उचित मार्गदर्शन और मंच की। मौके पर योग खिलाड़ी रितेश कुमार, खेलप्रेमी क्षितिज व्यास, इमरान कुरैशी, योग खिलाडियों के अभिभावक श्याम सुंदर प्रसाद, मंजू देवी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ