बेतिया, 05 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला से "समाधान यात्रा" का शुरुआत करेंगे जो जिला स्थित बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबरी गांव से करेगे "समाधान यात्रा" की शुरुआत में पार्टी के लोग व मंत्रीमंडल के साथी भी भाग ले रहे है आज दोपहर बेतिया भी पहुँचेगेl
--- समय सारणी :- ---
9:30 में वाल्मीकि नगर अतिथि भवन से संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी ग्राम के लिए करेगे प्रस्थान |
10:00
संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव में आगमन एवं 1-समेकित थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत वर्कशेड का शिलान्यास ।
2- सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत किट का वितरण / 3-मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना ।
4- नल-जल योजना का निरीक्षण ।
5-जल- जीवन - हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण |
11:00बजे
संतपुर सोहरिया पंचायत के दरुआबारी गांव से पारसनगर (नगर परिषद, बगहा ) कटाव स्थल के लिए प्रस्थान |
11:30बजे
पारसनगर (नगर परिषद, बगहा ) कटाव स्थल आगमन एवं निरीक्षण |
11:45बजे
बगहा के पारसनगर कटाव स्थल से जिला अतिथिगृह, बेतिया के लिए प्रस्थान ।
1:00बजे
जिला अतिथिगृह, बेतिया आगमन एवं लंच ।
2:00बजे
जिला अतिथिगृह, बेतिया से समाहरणालय सभागार के लिए प्रस्थान |
2:15बजे
समाहरणालय सभागार आगमन एवं जीविका दीदी के साथ बैठक
3:00बजे-टी-ब्रेक
3:10बजे
जिला की समीक्षा
0 टिप्पणियाँ