पटना जाने के लिए पश्चिम चंपारण से सफर हुआ और आसान




 

 बगहा, 17 जनवरी।  63341- सवारी गाड़ी जो नरकटियागंज से शाम 5:20 बजे खुलेगी 7:00 बजे बगहा पहुंचेगी और 63342- सवारी गाड़ी जो बगहा से सुबह 8:45 बजे खुलेगी 9:45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 

   उपरोक्त दोनों गाड़ियों का रेक सीधे मुजफ्फरपुर जाएगा एवं आएगा जिससे बगहा से बेतिया सुबह-शाम ट्रेन होने से बेतिया जिला कार्यालय आने-जाने की सुविधा होगी। 

     बगहा से पटना जाने हेतु इंटरसिटी एक्सप्रेस जिसका गाड़ी नंबर 15202 / 15201 है। इसको नरकटियागंज से बढ़ाकर परिचालन किया जाना है जिससे बगहा क्षेत्र के लोगों को पटना जाने एवं आने की सुविधा बाहाल होगी इस गाड़ी का टाइमिंग निम्न है। 


      15202: बगहा से सुबह 3:30 बजे खुलकर पटना 11:25           बजे पहुंचेगी। 

      15201: पटना से शाम 5:10 बजे खुलकर बगहा 00:45             बजे पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ