बेतिया, 29 दिसंबरl प्रमंडल स्तरीय स्पोर्ट्स उत्सव हेतु फुटबॉल खिलाड़ी की सूची जारी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय विद्यालय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव दिनांक 20- 21 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में संपन्न हो गया ।उक्त प्रतियोगिता में फुटबॉल अंडर 17 बालक वर्ग से 10 प्रखंडों तथा बालिका वर्ग से तीन प्रखंडों के खिलाड़ियों की सहभागिता रही ।इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 तकनीकी पदाधिकारी तथा दो चयन समिति सदस्य को लगाया गया था। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि दलिए फुटबॉल खेल विधा का मैच विभागीय निर्देश के आलोक में पछाड़ पद्धति के आधार पर खेला गया था जिसमें उक्त विधा के फंडामेंटल स्कील तथा परफारमेंस के आधार पर चयन समिति के सदस्यों द्वारा प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में शिरकत करने हेतु जिला स्तर पर अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है -जिसमें फुटबॉल बालक वर्ग से अमित कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार प्रथम, प्रशांत कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, शानू राज, शुभम कुमार ,राहुल कुमार द्वितीय, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार, शकील आलम, गोलू कुमार जबकि बालिका वर्ग से अमृता कुमारी, रूपा कुमारी ,निभा कुमारी, आजरा तबस्सुम , मानवी कुमारी, आशीवानी कुमारी, शीतल कुमारी ,चुन्नी कुमारी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, लक्की कुमारी, खुशी कुमारी, रिया कुमारी, सपना कुमारी ,निक्की कुमारी का चयन किया गया है। यह बताते चलें कि प्रमंडल स्तरीय बालक- बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु जिला की एक अच्छी टीम का चयन किया गया है, जिसका मुकाबला निकट भविष्य में मुजफ्फरपुर बालक- बालिका टीम से होगी ।हमें पूर्ण विश्वास है कि जिला टीम खिताब के प्रबल दावेदार बनेगी। सभी खिलाड़ी नियमित अभ्यास में जुट जाएं ताकि प्रमंडल स्तर पर मुकाबला किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ