बेतिया, 29 दिसंबर। विजय कश्यप, राष्ट्रीय संयोजक प्रबुद्ध भारती द्वारा आज बेतिया नगर निगम चुनाव के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता मे बताया कि चुनाव आयोग द्वारा 8 अक्टूबर 2013 ,मा.उच्चतम न्यायालय, द्वारा ईवीएम के संबंध में किए गए फैसले का क्रियान्वयन, चुनाव के दौरान ईवीएम में नहीं किए जाने के संदर्भ में किया गया।
ज्ञातव्य है की सुब्रमण्यम स्वामी पूर्व सांसद के द्वारा चुनाव आयोग पर 2013 में अनियमितता एवं ईवीएम में खामियों को लेकर किए गए दायर वाद में उचत्तम न्यायालय द्वारा यह निर्णय लिया गया ,की, ईवीएम दोषपूर्ण है। जिसमें दिए गए वोट की वेरिफिकेशन नहीं हो पाती, कि, वह वोट कहां गया, इसलिए वी,वी,पैट, लगाने की सिफारिश की, तथा उसके लिए 30000 करोड रुपए भारत सरकार को देने का निर्देश दिया था ,दुर्भाग्य है, इतनी बड़ी राशि आवंटित होने के बावजूद भी भारत सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना अपने मातहत चुनाव आयोग द्वारा लागू नहीं करवा पाई, इसको लेकर उच्च न्यायालय पटना में भी कोट ऑफ कंटेंप्ट, कोर्ट की अवमानना का केस दायर हुआ है, बेतियां नगर निगम के संदर्भ में हम प्रबुद्ध भारती के द्वारा उच्चतम न्यायालय में चुनाव आयोग के खिलाफ एवं प्रशासन के खिलाफ याचिका दायर करेंगे, साथ ही प्रशासन के द्वारा महापौर प्रत्याशियों की तथा आम प्रेस के साथ चुनाव संदर्भ में कोई प्रेस वार्ता नहीं किए जाने एवं लोगों को वोट डालने के संबंध में किसी भी प्रकार की जागरूकता अभियान नहीं चलाने के कारण वोट परसेंटेज गत 18 तारीख को जहां 75 परसेंट रहा वही बेतिया जैसे जिला मुख्यालय पर जागरूक नागरिकों के बीच में वोट प्रतिशत 60% के करीब रहा यह प्रशासन के प्रयासों की धज्जियां उड़ाता है तथा लोकतंत्र की रक्षा में प्रशासन की भूमिका को नगण्य है ,एवं लापरवाही पूर्ण है, ऐसा दर्शाता है,
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम के संदर्भ में यह बात जगजाहिर है ,कि ,जो देश ईवीएम बनाता है और जिसने आविष्कार किया वह देश अमेरिका जैसे देश यहां तक कि पाकिस्तान जैसा देश भी ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करता, क्या विशेष बात है कि भारत सरकार में अब तक इन तथ्यों पर गौर नहीं किया और आज भी ईवीएम जैसे तिरस्कृत वोटिंग मशीन का इस्तेमाल होता है, यह राष्ट्र के लिए चिंतनीय एवं जागरूक जनता के लिए एक चर्चा का विषय है।
प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ कलाम जोहरी, डॉ भरत गुप्ता,प्रो. चंद्रभूषण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ