बेतिया, 19 दिसंबर। प्रभारी डीएम अनिल कुमार द्वारा आज बेतिया समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी मामलों की समीक्षा के क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता नहीं बरती जाय। एसओएफ दायर कराने हेतु तत्परता दिखाएं तथा ससमय एसओएफ दायर करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक महत्वपूर्ण मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गई। प्रभारी पदाधिकारी को नियमित रूप से सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी मामलों की समीक्षा करने तथा ससमय सभी कार्यों का निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अविलंब शराब विनिष्टिकरण कराना सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नौतन में कल शराब विनिष्टिकरण कराया जाना है। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षक, उत्पाद तथा अंचलाधिकारी को कल हर हाल में शराब विनिष्टिकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस बैठक में पेट्रोल पम्प अधिष्ठापन, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, खनन, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सहित अन्य कार्यक्रमों/योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ