दक्ष कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन हुआ

 



बेतिया, 14 दिसंबर।  योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय दक्ष कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों के चयन हेतु अभियान के तहत बुधवार को आलोक भारती शिक्षण संस्थान के सेकेंड ब्रांच में चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार एवं सचिव पवन कुमार ने बताया कि इस बार विद्यालय, प्रखंड व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष कार्यक्रम में योग एक खेल के रूप में खेला जा रहा है। जिसके लिए जिला स्तरीय सिलेबस जारी हो चुका है। इसमें अंडर 14, 17 एवं 19 के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। दो राउंड पूरा करने के बाद प्रतिभागी चयनित होंगे। सेमीफइनल राउंड में 05 अनिवार्य आसन तथा 02 वैकल्पिक आसन करना है। वहीं फाइनल राउंड में 04 अनिवार्य आसन के साथ 03 वैकल्पिक आसन करना है। सभी आसनों का होल्डिंग टाइम 15 सेकेण्ड है। संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य लालबाबू प्रसाद ने कहा कि बिना खर्च का यह खेल बच्चों ही नहीं युवाओं और आमजन को बहुत प्रभावित कर रहा है।  प्रधानाध्यापिका कविता कृष्णा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि योगासन को खेल के रूप में मान्यता मिलने के बाद इसकी स्वीकृति और व्यापक हुई है। इसके महत्व को देखते हुए उन्होंने विद्यालय में साप्ताहिक सेशन के आयोजन की घोषणा की। मौके पर उप प्रधानाध्यापक पारस राय, राहुल किशोर, निखिल भूषण, अमित पाण्डेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में चयनित अभिषेक गोस्वामी, गुलशन गोस्वामी, लकी कुमारी, ज्योति कुमारी व अन्य ने विभिन्न योगासनों को प्रदर्शित कर सभी को खूब आकर्षित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ