( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )
बेतिया, 11 दिसंबर। बिहार राज्य के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को नगर के नेशनल पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतिया के सभागार में जागरूकता शिविर कार्यक्रम डॉ० देवीलाल यादव की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन विपिन प्रसाद ने किया ।
शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रिटायर आई पी एस आर.के.मिश्रा एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी श्री आफाक अहमद ने उपस्थित शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षक निर्वाचन हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता बनाने का कार्य समय सीमा के अंदर किया जाय साथ ही जिले के सभी शिक्षक से अपील की कि वो शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदाता अवश्य बनें । सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी आफाक अहमद के समर्थन में सभी शिक्षकों ने अपनी एकजुटता दिखाई और उन्हे विजयी बनाने का संकल्प लिया । वही वक्ता रूहुल अमीन खान, मुनीन्द्र झा, अजय पटेल, सुनील तिवारी, बृजेश कुमार, मौलाना करीम, प्रोफेसर बी एन द्विवेदी, काशी बैठा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदाता बनाने पर जोर दिया ताकि शत प्रतिशत शिक्षक- कर्मियों को मतदाता बनाया जा सके ।
कार्यक्रम में मार्कण्डेय किशोर राय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, जावेद आलम, विनोद कुमार सहित जिले के विभिन्न ब्लॉक के सैकड़ों टीचर शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ