अखिल भारतीय मेहतर समाज का बैठक कर संगठन का पुनर्गठन किया गया।





 पटना, 07 दिसंबर। अखिल भारतीय मेहतर समाज का एक आम बैठठ यारपूर धामघर पटना में आहूत किया गया। जिसमे उपस्तिथ राउत मेहतर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवीगण एवं महिलाओं की उपस्तिथि एवं सभी मेहतर समाज के सर्वसम्मति से अखिल भारतीय मेहतर समाज का पुनर्गठन किया गया। जिसमे वर्मा कुमार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुन्ना कुमार राउत जी को राष्ट्रीय महासचिव, प्रीतम कुमार जी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष, शंकर राम जी को प्रदेश उपाध्यक्ष, नितीश कुमार जी को पटना जिला अध्यक्ष, उमेश कुमार जी को पटना जिला उपाध्यक्ष, शंकर राम जी को कोषाध्यक्ष, राजा कुमार को पटना जिला सचिव एवं राष्ट्रीय सलाहकार समिति मे वरिष्ठ समाजसेवी कृष्णा राम जी, सुरेश राम जी, बैजनाथ जी, प्रभात कुमार आर्या, प्यारेलाल राउत जी, राम शरण कुमार जी, रवि कुमार जी, गीता देवी, रेखा कुमारी, और राधा देवी जी को बनाया गया।

   उक्त बातो की जनकारी प्रीतम कुमार ने आज दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ