(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
बेतिया, 11 दिसंबर। बिहार राज्य का पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया मे अवस्थित मुस्लिम समुदाय का बहुत ही बड़ा संस्थान यतीमखाना बदरिया बेतिया में उसके संरक्षक के द्वारा पालन पोषण की जाती है इसी मे एक यतीम बच्ची शबनम खातून की शादी बड़ी धूम-धाम से अराकीन यतीमखाना बदरिया बेतिया और शहर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अंजाम अंजाम दिया गया।
यतीम लड़की शबनम खातून, पिता,स्वर्गीय शकीलअंसारी की शादी, रोज मोहम्मदअंसारी,पिता, नासरुल्लाहअंसारी,साकीन, बनहौरा बाजार,थाना,नौतन, पश्चिम चंपारण के साथ निकाह की रसमअदा की गई। निकाह के बाद लड़के एवं लड़की वालों के रिश्तेदारों की बीच,शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवंअराकिन यतीमखाना बदरिया बेतिया के साथ नाश्ते व खाने के बाद,निकाही दुल्हन को सभी जीवन उपयोगीआवश्यक सामानो के साथ विदाई की रस्म की अदायेगी के समय पूरा संस्था का माहौल में सन्नाटा छा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से इस संस्था के सचिव प्रोफेसर परवेज आलम अध्यक्ष,अब्दुलहईअख्तर, वरिष्ठअधिवक्ता,उप सचिव मोहम्मद नजीब,वकील बर्मक्की, इसरारअहमद,डॉक्टर इंतशारुल हक,इरशादअख्तर दुलारे,कारी इमामुल हक,कलाम जोहरी, मगफुरआलम,मौलाना मोहम्मद इदरीस,मौलानाकालीमुल्लाह,जाजावेदअहमद,एवन हमदर्दादाने कौम व मिल्लत,इस संस्था के सभी सदस्य,शिक्षकगण,बेतिया शहर के गणमान्यव्यक्ति,पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ