बेतिया, 31 दिसंबर। जिला मुख्यालय मे 03 जनवरी 2023 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज द्वारा आज बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के निर्देश के आलोक में जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण के तत्वाधान में बेतिया डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) में 03 जनवरी 2023 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।
आगे बताया कि जॉब कैम्प में निजी नियोजक वेलस्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा कुल-250 पदों के लिए इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन पत्र/बायोडाटा लेंगी तथा उन्हें नौकरी देगी। उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प में निजी नियोजक वेलस्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पद तथा अप्रेंटीस फीटर/इलेक्ट्रेशियन के 50 पद के लिए युवक-युवतियों का चयन करेगी। इस हेतु निजी नियोजक द्वारा अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18-30 वर्ष तथा कार्यक्षेत्र राजस्थान निर्धारित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ