बेतिया, 10 दिसंबर। बिहार निकाय चुनाव के नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति प्रत्याशी व प्रॉपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की हत्या का खुलासा पुलिस ने आज किया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल नरकटियागंज नगर परिषद के सभापति प्रत्याशी एवं प्रॉपर्टी डीलर राधेश्याम तिवारी एवं जिमी उर्फ जितेंद्र सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। उक्त बातो आज जानकारी देते हुए बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि हत्या का कारण प्रॉपर्टी डीलर के आपसी प्रतिद्वंद्विता एवं नगर परिषद की राजनीति है गिरफ्तार लोगो ने हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कुछ और अपराधियों के नाम भी बताएं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एस पी ने बताया कि बाकी
लोगो को भी गिरफ्तारी की जानी है जिस पर पुलिस काम कर रही है।
0 टिप्पणियाँ