बेतिया, 26 दिसंबर। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में पश्चिमी चंपारण जिला में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी विद्यालय (प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक) सहित सभी निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रखने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। इस अवधि में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे तथा कार्यालय के अन्य कार्यों को निष्पादित करेंगे।
विदित हो कि कई सामाजिक संगठनों तथा अभिभावकों द्वारा अत्यधिक ठंड तथा शीतलहर को लेकर विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बंद करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया था ताकि बच्चे ठंड से प्रभावित नहीं हो सके। जिला प्रशासन द्वारा उक्त के मद्देनजर विभाग से वार्ता की गयी, जिसके फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में पठन-पाठन पर रोक लगा दी गयी है।
0 टिप्पणियाँ