बेतिया, 18 दिसम्बर। भाकपा-माले के पुर्व महासचिव कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वें स्मृति दिवस पर भाकपा-माले ने किया सेवा में पार्टी कार्यालय पर संकल्प सभा किया।
भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि कामरेड विनोद मिश्रा ( वीएम) का सपना था कि सत्ता सही अर्थों में जनता के हाथ में हो और प्रत्येक नागरिक पूरी तरह आजाद हो एक ऐसा भारत जिसमें एकता का आधार विविधता के सम्मान में हो भड़काने और जनता को बांटने के लिए इस्तेमाल न हो, जहाँ लोकतंत्र की ताकत असहमति का सम्मान और आपसी संवाद में हो उन्होंने ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें धर्म और राजनीति का घालमेल बिल्कुल न हो और राजनीति गैरबराबरी, उत्पीड़न और शोषण पर आधारित समाज व्यवस्था के विरुद्ध सामाजिक परिवर्तन का औजार बने
ये भाकपा (माले) को अदम्य साहस, शक्ति और परिपता के साथ सच्चे लोक एवं सभी प्रकार की विषमताओं से आजादी के युद्ध को आगे बढ़ाने वाली एक बड़ी ताकतवर और जीवेत कम्युनिस्ट पार्टी के रूप में देखना चाहते थे, वे चाहते थे कि भाकपा(माले) संसदीय अखाड़े समेत हर तरह की रणभूमि में जनता की आवाज बने, लेकिन उन्होंने यह भी बताया या कि इतिहास की सबसे बड़ी जंगों का फैसला हमेशा सड़क के आन्दोलनों में जनता की दावेदारी से ही हुआ है. उन्होंने भारत में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विगत की गलतियों और धड़ों से सीख लेते हुए सभी संघर्षशील ताकतों के साथ एकताबद्ध हो कम्युनिस्ट आन्दोलन को नई जमीन देने की चुनौती को स्वीकार करने के लिए पार्टी को प्रेरित किया ताकि भारत को सांप्रदायिक फासीवादी राज्य में तब्दील करने के रूप ब्रिगेड के मसूड़ों को शिकत मिल सके कामरेड पीएम की मृत्यु की 24वीं वार्षिकी पर हम भाकपा (माले) को हर तरह से मजबूत बनाने का संकल्प लिया
इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि अगामी 16-20 फरवरी 2023 को विनोद मिश्र नगर (पटना) में होने वाले पार्टी के 11वें महाधिवेशन एवं 15 फरवरी 2023 को होने वाली 'लोकल बचाओ, भारत बचाओ रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिए.इस मौके पर ठाकुर पटेल, देवकी राम ने भी अपनी बात किया
0 टिप्पणियाँ