पटना, 27 दिसंबर। रास्ट्रीय स्तर पर आयोजित फ़ॉरेवर
मिस इंडिया 2022 और क्वीन ऑफ इंडिया का चुनाव फ़ॉरेवर स्टार इंडिया 2022 के तरफ से आयोजन जयपुर में किया गया जहां पूरे देश के टॉप मॉडल कैटेगरी में प्रतिभागी के रूप मे अपनी परफॉर्मेंस से जजों को प्रभावित किया साथ ही जिन महिलाओं ने अपने कार्य से अन्य महिलाओं को प्रभावित किया है उन महिलाओं को एस आई ए अवार्ड से नवाजा गया है।
बताया गया कि इस कंपनी द्वारा कई वर्षों से इस तरह के आयोजन किया जा रहा हैं वर्ष 2022 का मिस इंडिया का आयोजन जयपुर में 19 दिसंबर को सम्पन्न हुआl
देश के गुलाबी शहर जयपुर मे 19 दिसंबर को आयोजित था उस में मिस इंडिया का खेतान नाम्या श्रीवास्तव ने जीता साथ ही कंपनी ने क्वीन आफ इंडिया के खीताब से भी नवाजा ।
हम बता दे की वह वही नाम्या श्रीवास्तव है जो 2022 मे ही मिस बिहार बनी थी और ये बिहार राज्य के पूवी चंपारण के निवासी है अभी बेतिया मे अपने माता पिता और भाई के साथ रहती है मिस इंडिया ने पत्रकारों को बताया की अभी जारी रखीगी और जॉब मे जायेगी।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही की इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को क्राउन , ट्रॉफी, एवं गिफ्ट हैंपर दिए गये थे।
0 टिप्पणियाँ