गोल्डेन कार्ड निर्माण शिविर आयोजित

 



बेतिया, 14 नवंबर।  शेप सभाकक्ष, बानुछापर, बेतिया में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण शिविर आयोजित करने हेतु फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में जाफायर संस्था कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशिका सिस्टर सरोज लकड़ा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की ग़रीबी उन्मूलन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके अंतर्गत पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा दिया गया है, ताकि गरीब वर्ग के लोग आर्थिक तंगी से निजात पा सके । वहीं इस दौरान उपस्थित जाफायर संस्था के जिला समन्वयक सुमित कुमार ने योजना के उद्देश्य एवं लाभ पर प्रकाश डालते हुए वृहत जानकारी देते हुए इसे जन कल्याणकारी योजना बताते हुए पात्र लाभार्थियों को इसकी जानकारी प्रदान करने कु बात के साथ जिले के सभी पंचायतों में नियमित शिविर आयोजित कर गोल्डेन कार्ड बनाने की बात कही गई। इस दौरान उपस्थित संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने अपने कार्य क्षेत्र में हर संभव सहयोग की बात कही । मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता पुजा कुमारी, अच्छेलाल राम, दशरथ राम, फ्रांसिस जेवियर, जाफायर संस्था के अपरेटर ददन कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ