नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनाना समस्त बिहारियों के लिए गौरव की बात होगी - उपेन्द्र कुशवाहा

 


बेतिया, 05 नवम्बर। बेतिया से कुछ ही दूरी पर लालसरैया में पूर्व  मंत्री व जदयू के संसदीय वोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए समाज में नफरत फैलाने का काम करती है। सामाजिक सद्भावना को भड़काने का काम करते हुये समाज में खिलाफत की साजिश रचती है।अगर आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा सफल होती है तो देश बर्बाद हो जायेगा। आगे कहा कि सद्भावना बचाओ देश बचाओ यात्रा के दौरान जदयू देश को भाजपा के साजिश से बचाना चाहती है तथा उसके नापाक मंसूबो का पर्दाफास करेगी।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनाना समस्त बिहारियों के लिए गौरव की बात होगी।समस्त विपक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच पर लाने के लिए जदयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया है। 

   युक्त अवसर पर एमएलसी रामेश्वर महतो, जिला पार्षद लालू यादव, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा इतियादि उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ