मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15871.24 करोड़ की लागत से ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास, उद्घाटन/ लोकार्पण एवं शुभारंभ।


 



पश्चिमी चम्पारण जिला अंर्तगत बगहा-02 प्रखण्ड के सेमरा गाँव में 6.73 करोड़ की लागत से 33/11 केवी का विद्युत शक्ति उपकेंद्र का किया गया लोकार्पण।


बेतिया, 30 नवंबर।  मुख्यमंत्री, बिहार  नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज ऊर्जा ऑडोटोरियम, पटना में आयोजित कार्यक्रम में 15871.24 करोड़ की लागत से ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन/ लोकार्पण एवं शुभारंभ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में  तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री, बिहार उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  मंत्री, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग, बिहार  विजेन्द्र यादव ने की।


उक्त कार्यक्रम में पश्चिमी चम्पारण जिला अंर्तगत राज्य योजना मद से बगहा-02 प्रखण्ड के सेमरा गाँव में 6.73 करोड़ की लागत से 33/11 केवी का विद्युत शक्ति उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया। सेमरा विद्युत शक्ति उपकेंद्र के चालू होने से आसपास के विद्युत उपभोक्ताओं को ज्यादा स्टेबल वोल्टेज प्राप्त होगा। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विषम परिस्थिति में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

   उक्त कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार जुड़े रहे तथा पश्चिमी चम्पारण जिले में विद्युत प्रक्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को साझा किया। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा विद्युत प्रक्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी गयी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 


     जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित करने कार्य लक्ष्य के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएजाने से उपभोक्ताओं की विपत्र संबंधी शिकायते दूर हो रही है। वे अपने द्वारा खपत की गई बिजली का ब्योरा देख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे के बारे में प्रचारित एवं प्रसारित करें। 

   उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में चौर में मछली उत्पादन तथा फ्लोटिंग सोलर पैनल का अधिष्ठापन कार्य प्रारंभ किया जाय। इससे चौर क्षेत्र के आसपास के लोगों को अत्यधिक फायदा पहुँचेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक एवं प्रेरित करना होगा। सभी सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाय।

  समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में अबतक 39 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन करा दिया गया है तथा शेष स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन कार्य जनवरी माह में प्रारंभ किया जाना है।

  इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत मनीष शाक्या आलोक अमृतांशु आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ