(शंभू पाण्डेय)
बेतिया, 06 अक्तूबर। जिला के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितता को लेकर मुखिया के खिलाफ बुधवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि जब भी पंचायत संबंधित विकास कार्यों के बारे में स्थानीय मुखिया और उनके पति से जानकारी लेने जाते हैं तो हरिजन एक्ट के तहत केस करने की धमकी दी जाती है। प्रदर्शनकारियों में पंचायत के उपमुखिया सह वार्ड सदस्य शमशाद हुसैन ने बताया कि बखरिया पंचायत के मुखिया पति एकबाली राम अपनी मनमानी कर रहे है।पंचायत में वार्ड सदस्यों द्वारा कार्य मांगने पर बोलते है कि यह मेरा काम है जिसको जहाँ जाना है जाए। साथ ही मुखिया पति धमकी देते है कि अगर इधर उधर की जियेगा तो हरिजन एक्ट के तहत केस में फसा दूंगा। वहीं वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य विकास राम ने आरोप लगाया कि स्थस्नीय मुखिया से काम मांगने पर काम नही देते तथा पीएम आवास योजना की सूची कि जानकारी नहीं दिया जाता है। मुखिया पति द्वारा कहा जाता है कि सूची मेरे पास नही है जहाँ जाना है जाइये।प्रदर्शन कर रहे वार्ड 8 के वार्ड सदस्य अजय प्रसाद ने कहा कि आज तक पंचायत में कोई आमसभा नही हुई साथ ही विगत 2 अक्टूबर के दिन पंचायत में विशेष आमसभा का आयोजन नही किया गया।पंचायत की योजना की जानकारी पूछने पर मुखिया पँचायत सचिव और कार्यपालक सहायक के द्वारा बहानेबाजी की जाती है।आक्रोशित वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार हमारी बातों को नही सुनती है तो हम सभी वार्ड सदस्य डीएम को अपना जीत का सर्टिफिकेट सहित इस्तीफा सौंप देंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। वहीं इस मामले में जब मुखिया कमलापति देवी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नही हो सका।
0 टिप्पणियाँ