बेतिया का शिवम नीट परीक्षा में लहराया परचम

 



 बेतिया, 10 सितम्बर। भाजपा मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा (राज) ने नीट परीक्षा में परचम लहराने पर जिले के सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ अपने भतीजे शिवम कुमार मिश्र को पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाईयां खिलाकर आशीर्वाद दिया। शिवम कुमार मिश्रा ने 632 अंक पाए हैं तथा औल इंडिया रैंक 8597 और इडब्लू एस औल इंडिया रैंक 1077 हासिल किया है।उनकी सफलता पर उनके पिता अजय कुमार मिश्र एवं माता रेणु देवी ने खुशी जाहिर की। शिवम ने आज बताया कि वे शुरु से ही डाक्टर बनना चाहते थे। तथा उनका लक्ष्य डाक्टर बनकर समाज सेवा करना है।बानूछापर निवासी शिवम ने प्रारंभिक शिक्षा नोट्रेडेम पब्लिक स्कुल से किया है। कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शिवम आगे चलकर समाज सेवा कर चिकित्सा के क्षेत्र में निश्चित रुप से एक मिसाल बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ