नारायणी प्रेस क्लब की 12वीं स्थापना दिवस को धूमधाम से पत्रकारों ने मनाया।

 




बेतिया, 11 सितम्बर। पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा स्थित नारायणी प्रेस क्लब 12 वी स्थापना दिवस गंडक पार मधुबनी के दहवा प्रखंड में रविवार को दो सत्रों में किया गया। जिसमें पहले सत्र में मुख्य अतिथि जिला चीफ ब्यूरो दैनिक भास्कर कृष्णकांत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि दहवा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंदर कुमार मौजूद थे। वही दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि में दहवा प्रखंड के की प्रमुख श्रीमती विजया सिंह और उप प्रमुख विशिष्ट अतिथि को फूल और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दोनों ही सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायणी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संरक्षक व हिन्दुस्थान समाचार पत्रकार प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी ने  , कार्यक्रम में महासचिव इजराइल अंसारी, प्रेस क्लब  के संस्थापक सह महासचिव ठाकुर संजय द्विवेदी और प्रेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य गढ़ की मौजूदगी

थी। कार्यक्रम में नारायणी प्रेस क्लब के 2011 में स्थापना हुई थी। जिसकी जानकारी नारायणी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील मिश्रा द्वारा दिया गया । इस अवसर पर  बगहा अनुमंडल के पत्रकार जो विभिन्न अखबारों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए है उन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा फूलों का माला , प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिनमें बाल्मीकि नगर से नारायणी प्रेस क्लब के सदस्य संजय पांडे जी, ओम प्रकाश वर्मा , हर्नाटांड़ से उमेश दुबे , गोपाल शुक्ला जी, बगहा अनुमंडल से शादमान शकील हैदर व दिवाकर कुमार, भैरोगंज से चंद्रभान दुबे , राजेश बैठा , लालबाबू यादव , चौतरवा से नरेंद्र पांडे , जेपी श्रीवास्तव , हरेंद्र यादव , संजय पाल , सुभान अंसारी , मंजर आलम , उपेंद्र शुक्ला , समतबरेज , उमाशंकर जी, पिंटू बरनवाल ,  निर्भभय कुमार,  विजय शर्मा, सभी सदस्यों को अंग वस्त्र के साथ प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 

दहवा की प्रमुख द्वारा  डायरी और कलम देकर सभी पत्रकारों को सम्मानित कियाा गया। इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए गंडक पार पत्रकारों जो  नारायणी प्रेेेस क्लब के पदाधिकारी और सदस्यगण है जिनमें अजय सिंह चंदेल, दरवेश खान, शक्ति सिंह, प्रिंस कुमार, सरफुद्दीन अंसारी, जितेंद्र यादव,  आदि की  भूमिकाा रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ