अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा- बैजनाथ कुमार,निदेशक

 




   समस्तीपुर, 12 अगस्त। समस्तीपुर स्थित पटपारा दक्षिण,विभूतिपुर अवस्थित राम पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अंतर्गत कुशल युवा केन्द्र के निदेशक बैजनाथ कुमार ने प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षक के साथ हर घर तिरंगा का आह्वान किया।

  संस्था के निदेशक सह स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड अम्बेसडर बैजनाथ कुमार ने बताया कि  पूरा राष्ट्र आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।इस पावन अवसर पर   13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा का आह्वान किया है।  

गरीब,ठेला-रिक्सा चालक,मजदूर को संस्था के तरफ निःशुल्क तिरंगा देने की घोषणा की।

  सभी को जागरूक  करने के लिए सभी ने शपथ लिए।संचालक विनय कुमार,नवीन कुमार ने सभी से अपने डीपी, स्टेटस,लैपटॉप के स्क्रीन पर तिरंगा का फोटो लगाने की अपील की।

कॉर्डिनेटर सूरज झा,एल एफ काजल मंडल एवं दीप नारायण सिंह इस अवसर को महान अवसर की संज्ञा दिया। 

 राजू कुमार,पंकज कुमार,काजल कुमारी ने कहा कि हम हर घर तिरंगा को लेकर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे।

शैल देवी,नीलम देवी, वीर,वंश संस्था संस्था के हर कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं।

  कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने दोनों हाथ मे तिरंगा ले कर भारत माता की जय का नारा लगाया।

सरोज,छोटू, ऋतु,कंचन,रूही, हीरा, कुंदन,जावेद, नाजिम, पंकज, काजल, राजू,अरबाज़ इत्यादि ने अमृत महोत्सव जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ