शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं मुहर्रम : जिलाधिकारी।





बेतिया, 08 अगस्त। जिलाधिकारी  कुंदन कुमार द्वारा आज मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन करना है।


उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अनुज्ञप्ति में आयोजकों का पूरा डिटेल रखें, ग्रुप फोटोग्राफ लें। सभी से शपथ पत्र ले कि किसी भी तरह की विधि-व्यस्वस्था की समस्या होती है तो उनकी जिम्मेवारी होगी। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि अगर जुलूस में बाईक शामिल होता है तो इसका भी पूरा डिटेल रखें तथा वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाय।


उन्होंने कहा कि जुलूस हेतु रूट वेरिफिकेशन कर ली जाय। आयोजक जुलूस निकालने के पूर्व वोलेंटियर तैनात करेंगे, उन्हें पहचान पत्र निर्गत करेंगे तथा शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस आदि निकालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील गलियों, मुहल्लों, रास्तों में ड्रोन के माध्यम से रूफ टॉप की जांच करा लिया जाय। आवश्यकतानुसार रूफ टॉपों पर आवश्यक संसाधनों के साथ मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स को तैनात किया जाय। जुलूस की निर्बाध वीडियोग्राफी करायी जाय, आवश्यकतानुसार सीसीटीवी का भी अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाय।


उन्होंने निदेश दिया कि डीजे संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इस हेतु डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दिया जाय। साथ ही भड़कॉऊ नारा एवं गाना आदि का प्रसारण भी नहीं होने पाएं, इसका विशेष ख्याल रखा जाय। इसके साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी भी की जाय। इस हेतु साईबर सेल को पूरी तरह एक्टिव रहना है। 


उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों तथा जुलूस निकलने वाले रूटों पर नियमित फ्लैग मार्च एवं फुट मार्च किया जाय। इस दौरान भी रोको-टोको अभियान सख्ती के साथ सुनिश्चित किया जाय। फ्लैग एवं फुट मार्च में एसएसबी की भी सहायता ली जाय। 


जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि ड्रॉप गेट का निर्माण कर रोको-टोको अभियान चलाया जाय। प्रत्येक आने जाने वाले वाहनों, व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जाय। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों सहित असमाजजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 


पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि मुहर्रम के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है। लगातार पेट्रोलिंग करें तथा असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरूद्ध विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करें। किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों को बख्शें नहीं, सख्त कार्रवाई करें। 



उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकलना चाहिए। जुलूस निकालने वाली कमिटी को जुलूस की शर्तों से अवगत कराएं। हर हाल में शर्तो का अनुपालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन कमिटियों द्वारा जुलूस निकाला जाता था, लेकिन इस बार जुलूस नहीं निकलना चाहते हैं, वैसे कमिटी से लिखित रूप में स्टेटमेंट लें।


समीक्षा के क्रम में पुलिस अधीक्षक, बगहा, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित की जा रही तैयारियों से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा बताया गया कि 3-4 जगह सेंसेटिव हैं। यहाँ पर पैनी नजर रखी जा रही है। पर्याप्त संख्या में पुलिस मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसडीएम, बगहा द्वारा बताया गया कि शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। छोटे-मोटे विवाद का समाप्त करा दिया गया है तथा नजर रखी जा रही है। एसडीएम, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। फ्लैग मार्च निकाला गया था तथा आज भी फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ