राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ,13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय बेतिया एवं बगहा मे

 बेतिया, 05 अगस्त । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर, बेतिया एवं बगहा में किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक वाद, दुर्घटना बीमा दावा वाद, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), माप-तौल, श्रम एवं नियोक्ता से संबंधित वाद, वेतन, भत्ता एवं अवकाश प्राप्ति से संबंधित वाद, राजस्व से संबंधित वाद, बिजली (असुलहनीय को छोड़कर), पानी बिल, टेलीफोन बिल, बैंक ऋण तथा वन अधिनियम के सुलहनीय वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निपटारा किया जायेगा।


जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिले के सभी सुलहनीय वादों के पक्षकारों से अपील की गयी है कि 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों को सुलह-समझौते के आधार पर तत्काल समाप्त कराएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ