बेतिया, 26 जुलाईl आज योगापट्टी के नवलपुर पंचायत अंतर्गत झवनिया टोला में आयुष्मान भारत योजना से छुटे हुए व्यक्तियों का कार्डधारकों और हितधारकों के साथ इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित झवनिया टोला एवं निकटवर्ती क्षेत्र चंद्राहा झवनिया टोला के छुटे हुए व्यक्तियों ने बताया कि हमारे पास राशनकार्ड है पर हमें अभी तक इस योजना का लाभ नही मिला, वहीं योजना के लाभार्थी पीएम पत्र प्राप्त उमा देवी, इन्दु देवी, चंद्रमा देवी, ज्ञयान्ति देवी आदि ने बताया कि हमे पीएम पत्र प्राप्त हुआ है, परन्तु अभी तक गोल्डेन कार्ड नही बना। उपस्थित वार्ड सदस्य मंगनी माझी ने बताया कि हमारा समुदाय महादलित समुदाय है और सरकार महादलितों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, अगर आयुष्मान योजना के सभी लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बन जाता तथा जिले में इस योजना से जुड़े अस्पतालों की संख्या और बढ़ जाती तो निश्चित हीं हम गरिबों को इसका शतप्रतिशत लाभ मिलता और हम नीजी अस्पतालों में उपचार कराने से होने वाले आर्थिक तंगी से बच जायेंगे। वार्ड सदस्य मुन्ना सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति से त्वरित पहल करते हुए जिले के सभी पंचायतों में नियमित शिविर का आयोजन करवाकर योजना के पात्र सभी लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाने की अपील की । वहीं मौके पर उपस्थित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक मनोज पटेल ने सभी कार्डधारकों को एक निश्चित समय तय कर शिविर लगाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने की बात कही। मौके पर प्रदीप कुमार, अच्छेलाल राम, हरि हर मुखिया, मुन्ना माझी, सोभा देवी, रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ