चंपारण, 19 जुलाई l बेतिया मे 1939 में स्थापित बेतिया की ऐतिहासिक लाईब्रेरी सज्जाद पब्लिक लाईब्रेरी का चुनाव विगत सन्ध्या सम्पन्न हुआ। इस चुनाव को मास्टर नेसार अहमद ने अपनी देख रेख में और अब्दुल मजीद खान, अबु अरशद अधिवक्ता, जाकिर बलीग, रुहुल अमीन, इर्शाद अख्तर, डा शफी अहमद,एवं जुबैर अहमद इत्यादि की उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न कराया।
मतदान द्वारा प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सक डा जावेद कमर लाईब्रेरी के अध्यक्ष एवं ख्याति प्राप्त साहित्यकार डा, नसीम अहमद नसीम सचिव चुने गए। दूसरे पदाधिकारियों में प्रसिद्ध शायर जफर ईमाम उपाध्यक्ष, मशहूर शायर कमरूजजमा कमर उप सचिव एवं प्रसिद्ध समाज सेवी आसिफ एकबाल ताजिर खाजिन का चुनाव भी मतदान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सारे बुद्धिजीवी एवं पुस्तक प्रेमी सज्जनों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी है l
0 टिप्पणियाँ